UP News: यूपी के फिरोजाबाद (Firozabad) में बंदरों के हमले में एक 40 साल के शख्स आशीष की मौत (Man killed in a monkey attack) से हड़कंप मच गया है. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की सुबह आशीष (Ashish) अपने घर के छत पर टहलने गए, इसी दौरान बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया, जिनसे बचने की कोशिश में आशीष छत से गिर गए और उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Supreme court on fee hike: ट्यूशन फीस बढ़ोतरी पर 'सुप्रीम' फैसला, 'शिक्षा लाभ कमाने का जरिया नहीं'
बताया जा रहा है कि आशीष ने बचने के लिए पड़ोसी की छत की तरफ कूदने का प्रयास किया. तभी उनका पैर फिसल गया और हाथ से दीवार छूट गई और वो सिर के बल नीचे गिरे गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
पूरा मामला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण के नई बस्ती का है, जहां के लोगों काफी गुस्से में हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इलाके में बंदरों की बढ़ती संख्या और हमले को लेकर लोगों ने नगर निगम को कई बार सूचना दी थी, लोगों का छत पर जाना और घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. लेकिन इसके बावजूद बंदरों को पकड़ने को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया...और इस वजह से आशीष ने अपनी जान गंवा दी.