यूपी (U.P.)की राजधानी लखनऊ(Lucknow) से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां 3 कार सवार लड़कियों को तीन युवकों ने गाड़ी से ओवरटेक करने के बाद रोककर बदसलूकी की, इस दौरान मनचलों ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी. ये वारदात 10 दिसंबर की रात की है, जब तीन लड़कों ने कार से जा रही लड़कियों के साथ शराब के नशे में अश्लील हरकतें और धमकी दी.
ये भी देखें: हेडमास्टर करता था अश्लील हरकतें, छात्राओं ने झाड़ू और डंडों से कर दी धुनाई
बताया जा रहा है कि लड़कियों की कार रोकने के बाद मनचलों ने कहा कि 'कहां जा रही हो, हमारे साथ चलो...ऐसी घटिया बातों का विरोध करने पर लड़कियों से उन बदतमीज लड़कों ने गाली-गलौज कर बीयर की बोतलें भी फोड़ी और अंजाम भुगतने की धमकी दी. पुलिस(Police) के मुताबिक गोमतीनगर इलाके में रहने वाली युवती एनजीओ चलाती है और वो 2013 में राष्ट्रीय स्तर की जूनियर शेफ प्रतियोगिता में उपविजेता भी रही थी.
ये भी देखें: शादी के संगीत में महिला की मौत, नाचते-नाचते आया हार्ट अटैक
ADCP पूर्वी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि महिलाओं के साथ अभद्रता और जान से मारने की धमकी की शिकायत पर गाड़ी नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसके बाद कार सवार एक आरोपी अभिनव वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही दो की तलाश जारी है.