sanjeev jeeva murder case: यूपी के लखनऊ कोर्ट (Court) में हुए संजीव जीवा हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीवा (sanjeev jeeva) के ऊपर भले ही एक शख्स ने गोली चलाई हो लेकिन इस पूरे हत्या कांड में एक से ज्यादा शूटर शामिल थे. इन बदमाशों ने जीवा को मारने का प्लान बी भी तैयार रखा था. जिसके मुताबिक अगर संजीव जीवा कोर्ट से भागता तो उसे दूसरा शूटर गोली मार देता.
बता दें कि यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी कुख्यात संजीव उर्फ जीवा की लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जीवा लखनऊ की जेल में बंद था और उसे पेशी पर लाया गया था. इस मामले में एक शूटर को मौके से गिरफ्तार किया गया था, जिसकी पहचान विजय यादव के रूप में हुई है. वो संजीव जीवा के आने से पहले ही वकील के भेष में कोर्ट रूम के बाहर बैठा था. जैसे ही संजीव कोर्ट रूम के भीतर गया, उसके पीछे शूटर विजय भी चला गया, और मौका मिलते ही कोट से रिवाल्वर निकाल कर जीवा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी