UP NEWS: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और यूपी ATS ने देवबंद में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है. वह ISIS मॉड्यूल से संपर्क में था. काफी समय से वो NIA के रडार पर था. स्थानीय पुलिस ने फारुख को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है. यूपी एटीएस और एनआईए ने गोपनीय सूचना के आधार पर फारुख को पकड़ा है. एनआईए उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि फारुख का संबंध सीरिया में हुए बम धमाकों से भी है.
चर्चा है कि छात्र फारुख मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और आईएस माड्यूल का संदिग्ध है. वो देवबंद में नाम बदल कर काफी दिनों से रह रहा था हालांकि इससे संबंधित सभी जानकारियों को जुटाने में एटीएस लगी है.आपको बता दें कि इससे पहले 23 जून को एक रोहिंग्या छात्र, मुजीबुल्लाह को देवबंद से गिरफ्तार किया गया था
Sanjay Raut Arrest: संजय राउत की गिरफ्तारी पर क्या है पक्ष-विपक्ष की राय? देखें रिपोर्ट