यूपी (UP) के सीतापुर जिला अस्पताल (Sitapur District Hospital) में एक स्टॉफ नर्स (Staff Nurse) ने एक महिला मरीज को जबरदस्ती चोटी पकड़कर, उसको बेड पर धकेल दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग तमाम तरह के कमेंट भी दे रहे हैं. उधर इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमएस (CMS) ने पूरे मामले में जांच बैठा दी है.
ये भी देखें: LPG टैंकर में हुआ भयानक विस्फोट , मिसाइल जैसे धमाके से दहला इलाका, देखें वीडियो
खबर के मुताबिक एक महिला मरीज सांस में तकलीफ होने पर 18 अक्टूबर अस्पताल भर्ती हुई थी. बताया जा रहा है कि 19 अक्तूबर की शाम को महिला के परिजन उसे छोड़कर अपने घर चले गए. महिला रात में करीब 12 बजे अपने बेड से उठी और बाथरूम के पास जाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इस बीच महिला ने अपनी चूड़ियां भी तोड़ दी, जिसकी वजह से वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी जग गए और हंगामा सुनकर परेशान होने लगे.
ये भी देखें: लद्दाख में चीन से निपटने के लिए भारत ने बनाया धांसू प्लान
इसी दौरान दूसरे वार्ड की एक स्टॉफ नर्स ने महिला को अपने बेड पर जाने के लिए कहा और चिल्लाने पर तत्काल चुप रहने की नसीहत दी. मरीजों ने बताया कि इस दौरान महिला नहीं मानी, तो उसे स्टॉफ नर्स ने चोटी पकड़कर उसके बेड पर लाकर धकेल दिया. इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद से ही यूपी के स्वास्थ्य विभाग पर उंगलियां उठने लगी हैं.