उत्तर प्रदेश के संभल में कठिन तपस्या कर रहे 'पागल बाबा' की मौत की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'पागल बाबा' भीषण गर्मी में आग जलाकर तपस्या कर रहे थे जिसकी वजह से उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में 'पागल बाबा' ने दम तोड़ दिया. खबर है कि ये साधु ‘कमली वाले पागल बाबा’ के नाम से काफी मशहूर थे.
पागल बाबा की उम्र 70 साल थी और उन्हें इस अनुष्ठान के लिए SDM ने इजाजत दी थी. संभल के उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा के मुताबिक, अमेठी के रहने वाले कमली वाले पागल बाबा के नाम से मशहूर बाबा केला देवी थाना क्षेत्र के बेनीपुर में पंचाग्नि तपस्या में जुटे थे जो 23 मई से 27 मई तक की जानी थी. स्थानीय लोगों ने कहा कि बाबा विश्व शांति और नशा मुक्ति के लिए ही इस तपस्या को कर रहे थे.