कानपुर (kanpur) में दबंगई का एक मामला सामने आया है लेकिन इस बार पीड़ित कोई आम आदमी नहीं बल्कि खुद कानून का ही रक्षक है. दरअसल, ये मामला कानपुर के कचहरी चौराहे का बताया जा रहा है जहां एक हवलदार की रिवॉल्वर लगाए बदमाश पिटाई कर रहे हैं. इस दौरान एक ट्रैफिक सिपाही (traffic constable) जब बीच-बचाव कराने आया तो बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी. बताया जा रहा है ये सारा विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ, जब बदमाशों को गाड़ी खड़ी करने से मना किया गया तो वो आपा खो बैठे और मारपीट करने लगे.
UP News: कानपुर-झांसी हाईवे के जालौन टोल प्लाजा पर भिड़ी दो महिलाएं, चले जमकर लात-घूंसे
चौराहे पर हवलदार की पिटाई होती रही, आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनकर वीडियो बनाती रही लेकिन किसी ने भी उसे छुड़ाने की कोशिश नहीं की. घटना का ये वीडियो वायरल होने के बाद पलिस महकमा हरकत में आया और वीडियो पर ट्वीट कर जानकारी दी कि दुर्व्यवहार के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पहचान की जा रही है. JCP आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि जो भी इस घटना में संलग्न पाया गया, उन सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.