आगरा में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप को लूटे जाने का मामला सामने आया है. ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है जहां दशहरे की धूमधाम के बीच बदमाशों ने आगरा की आवास विकास कॉलोनी में पीएस ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट की.
खबर है कि तीन बदमाश बैग में जेवरात और 40 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए.
दुकान के मालिक ने बताया कि, "जिस वक्त में वो दुकान में अकेले थे, उसी वक्त एक बदमाश दुकान के अंदर घुसा और उन पर तमंचा तान दिया...थोड़ी देर में दूसरे बदमाश ने दुकान में आकर उनका गला पकड़ा और जमीन पर गिरा दिया.
बताया गया कि जैसे ही तीसरा बदमाश दुकान के अंदर घुसा, उसने दुकान में रखे जेवरातों को बैग में रखा और गल्ले में रखे 40 हजार रुपयों को भी निकाल लिया."
दुकान से निकलते वक्त बदमाशों ने मालिक के हाथ और मुंह पर टेप लगा दिया और वहां से फरार हो गए. घटना की ये वारदात CCTV में कैद है जिसमें बदमाश बाइक से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
ये भी देखें: भिवंडी के बॉयलर में विस्फोट से लगी भीषण आग, Video देख दंग रह जाएंगे आप