आपने अक्सर बारिश में सड़कों, तालाब, खेत, खलिहान में पानी भरते देखा होगा पर किसी शिक्षा के मंदिर में पानी भर जाए तो क्या होगा. कैसे अध्यापक पढ़ाएंगे और कैसे कोई बच्चा स्कूल में अध्ययन करेगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक सरकारी स्कूल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पढ़ाई की जगह बच्चे स्विमिंग का आनंद ले रहे हैं. वहीं इस वीडियो ने योगी सरकार के सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. बता दे कि इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बीजेपी अपने चिंतन शिविर में इस विद्यालय की दुर्दशा पर भी चिंतन अवश्य करें.' वहीं अबतक इस वीडियो को 2.50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. ये वीडियो यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले संडवा चंद्रिका ब्लॉक के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे खूब मजे से डुबकियां लगाते नजर आ रहे हैं. विद्यालय के सभी कमरों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से शिक्षक भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.