उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सीएमओ ऑफिस में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर सीनियर सहायक और बाबू के घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद सीएमओ ने सीनियर सहायक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रशासनिक निदेशक को पत्र भेजा है.
ये भी देखें: कांग्रेस के 2 विधायकों के पास 'काला धन', 100 करोड़ के बेनामी लेनदेन का पता चला
वायरल वीडियो में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर सीएमओ दफ्तर के सीनियर असिस्टेंट रामतेज अभ्यर्थी से रुपये लेते नजर आ रहे हैं और सामने बैठीं क्लर्क फार्म तभी ले रही हैं, जब वो सीनियर सहायक के पास रुपये पहुंच जा रहे हैं. दरअसल सोमवार होने के चलते सीएमओ दफ्तर में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने वालों की भीड़ लगी थी. इसी का फायदा उठाकर सीनियर सहायक ने क्लर्क के साथ मिलकर हर सर्टिफिकेट के लिए 100 रुपये लेना शुरू कर दिया. लेकिन इसी दौरान किसी ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, नेपाल में 6 लोगों की मौत
इसके बाद मामला सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों की जानकारी में आया. मामले की जानकारी मिलते ही अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए. सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर सीनियर सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संस्तुति करते हुए पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही और गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.