उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) में महिला कल्याण विभाग ( WOMEN'S WELFARE DEPARTMENT) के प्रोबेशन अधिकारी (PROBATION OFFICER) के एक साथी महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित महिला कर्मचारी का आरोप है कि डीपीओ ऑफिस में तैनात और भी महिला कर्मचारियों के साथ छेड़खानी करते हैं. साथ ही शिकायत करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देते हैं. साथ ही पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे शिकायत करने के बाद मुझे संविदा वाली नौकरी से निकाल दिया गया है.
ये भी देखें: केरल में PFI नेताओं के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, 56 जगहों पर रेड
महिला का आरोप है कि डीपीओ बीते 3 साल से उसके साथ छेड़खानी करते आ रहे हैं. उसने जब इसकी शिकायत सीडीओ से करने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिले. वहीं पीड़ित महिला ने जब डीपीओ से छेड़खानी करने का विरोध किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया.
ये भी देखें: दिल्ली में सर्दी से मामूली राहत, यूपी में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन