उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में पेट्रोल से भरा टैंकर शुक्रवार देर रात पलट गया. टैंकर पलटते ही पेट्रोल सड़क के किनारे गड्ढे में फैल गया. इसके बाद तो पेट्रोल को भरने के लिए स्थानीय लोग डिब्बा-बोतल लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान काफी अफरा-तफरी देखने को मिली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता फैले तेल को पाने के लिए लोग किस तरह से जद्दोजहद कर रहे है. कोई डिब्बा तो कोई बोतल में तेल भरते नजर आ रहा है
दरअसल, मथुरा रिफाइनरी से टैंकर में पेट्रोल भरकर ड्राइवर-कंडक्टर मुरादाबाद जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इगलास के गोंडा चौराहे पर टैंकर रोक दिया. दोनों एक ढाबे पर खाना खाने लगे. इसी बीच एक बदमाश टैंकर लेकर फरार हो गया. इस दौरान ड्राइवर-कंडक्टर ने उसका पीछा किया, लेकिन ओवर स्पीड के चलते टैंकर कुछ दूर जाकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया.
ये भी पढ़ें: Salman Khan: ड्रग्स लेता है सलमान, आमिर का पता नहीं, बॉलीवुड पर बाबा रामदेव के आरोप
घटना के बारे में इगलास कोतवाली इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि टैंकर मालिक की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. टैंकर में 24 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था.
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election: कांग्रेस जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 50-60 नाम तय