UP News: यूपी की राजधानी लखनऊ में 17 साल की निधि गुप्ता (Nidhi Gupta) को चौथी मंजिल (Fourth Floor) से फेंक, उसकी जान लेनेवाले आरोपी सूफियान को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. इस दौरान अरेस्ट करने गई पुलिस से हुई मुठभेड़ में सूफियान के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: Shraddha murder case: श्रद्धा को पीटता था आफताब, 3 दिन थी अस्पताल में!...सामने आई तस्वीर में दिख रही चोट
दरअसल, वारदात के बाद से ही आरोपी सूफियान फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके सिर पर 25 हजार का इनाम रख दिया था और 5 टीमें गठित कर दी. और शुक्रवार को उसके लोकेशन की खबर मिलते ही वहां पुलिस टीम पहुंची और इलाके को घेर लिया. पुलिसकर्मियों के देख भागने की कोशिश करते सूफियान ने गोली चला दी और जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और वो गिरफ्तार हो गया.
पुलिस ने बताया कि सूफियान के दाहिने पैर में गोली लगी है और उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. बता दें कि पीड़ित परिवार ने पुलिस में जो शिकायत की है, उसके मुताबिक. दुबग्गा में रहने वाली 17 साल की निधि गुप्ता और सूफियान के बीच प्रेम संबंध था, जिसका पता चलने पर निधि के घरवाले सूफियान के घर पहुंच शिकायत की. दोनों परिवारों के बीच बहस हो रही थी, जिसे देख निधि छत पर गई, उसके पीछे सुफियान भी गया और कुछ देर बाद चीखने-चिल्लाने की आवाज आई...और जब निधि के घरवालों ने जाकर देखा तो वो खून से लथ-पथ बिल्डिंग के नीचे गिरी थी. आनन-फानन में निधि को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
इसके बाद निधि के परिवारवालों ने शिकायत दर्ज कराई और सूफियान पर उसे छत से फेंकने का आरोप लगाया. इस मामले को लव-जेहाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पीड़ित परिवारवालों का ये भी आरोप है कि सूफियान पिछले काफी समय से उनकी बेटी को तंग कर रहा था और उसका वीडियो होने की बात कहकर धर्मपरिवर्तन कर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था.