सरेआम एक शख्स को जोरदार थप्पड़ (Slap) जड़ते दिख रहे खाकीधारी का ये वीडियो (Video )यूपी के बागपत जिले (UP's Baghpat) का है और वीडियो में गुस्से में चूर थप्पड़बाज थानेदार बिनौली पुलिस थाने (Binoli Police Station) के पुलिस इंस्पेक्टर बिरजा राम हैं.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: जब देखते ही देखते नाले के तेज बहाव में बह गया शख्स, Video हुआ वायरल
इस थानेदार ने एक शख्स को सिर्फ इसलिए थप्पड़ जड़ दिया, क्योंकि उसने इंस्पेक्टर साहब से अपनी भांजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने को कह दी. लेकिन, बिरजा राम को ये नहीं पता था कि पास खड़े किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया.
वायरल हुआ वीडियो
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर वीडियो के सामने आते ही मामले में संज्ञान लिया गया और आरोपी पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया. साथ ही विभागीय जांच भी कराई जा रही है.