Greater Noida West : बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा हुआ है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में स्थित एक्सप्रेस एस्ट्रा में गहरी खुदाई और लगातार बारिश की वजह से जमीन धंस गई है. सड़क का बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया है जिसकी वजह से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
UP NEWS: बहराइच में हाईटेंशन तार की चपेट में आया बारावफात का जुलूस, 5 की मौत
निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास जमीन धंसी
मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी है. पुलिस के बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की टीम भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि ये देर रात 2 बजे की घटना है. उस वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था इसलिए जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है.
बारिश की वजह से सड़क का हुआ बुरा हाल
बारिश की वजह से दिल्ली और एनसीआर का बुरा हाल है. हर जगह जलजमाव की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर पानी जम गया है जिससे आवाजाही में काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में 10 अक्टूबर से बारिश में कमी आने की बात कही है.