यूपी (UP) के शामली (Shamli) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में
तैनात एक होमगार्ड के पैन नंबर से जुड़े एक बैंक खाते से कई किस्तों में कुल 54 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया ,जिसके बाद दिल्ली (Delhi) आयकर विभाग (Income Tax) ने उसे नोटिस देते हुए उससे स्पष्टीकरण मांगा है.
ये भी देखें: एनकाउंटर के बाद बढ़ गई उमेश पाल के घर की सुरक्षा, भारी संख्या में जवान तैनात
आयकर विभाग से नोटिस मिलने के बाद होम गार्ड सोमपाल सिंह ने शामली के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र सिंह से संपर्क किया, जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट ने मामले को लेकर एसपी अभिषेक से बात की
और यूपी पुलिस साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी देखें: 'सुपर चोर' बंटी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिग बॉस में भी जा चुका है आरोपी