उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) की सुगबुगाहट के बाद चेयरमैन पद और सभासद पद के प्रत्याशी वोटरों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसके लिए वो कोई भी हथकंडा अपनाने से बाज नहीं आते हैं. इसी कड़ी में शामली से एक वीडियो (Video) सामने आया है, जहां के कस्बा कांधला के पूर्व चेयरमैन हाजी इस्लाम (Hazi Islam) ने वोटरों को लुभाने के लिए अपने लोगों के साथ मिलकर मुर्गे बंटवा दिए. हाजी इस्लाम ने दो ट्रक में मुर्गे भरकर कस्बे के लोगों में खुलेआम बांट दिए.
ये भी पढे़ : Indian Railway: यात्रियों को मिलेगा 'घर का खाना', रेलवे ने IRCTC को दी बदलाव करने की छूट
जानकारी के मुताबिक, हाजी इस्लाम की ओर से मुर्गा बांटने की खबर इलाके में आग की तरह फैली, फिर क्या था, मुर्गे लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रकों के इर्द-गिर्द लोग जुट गए. इस दौरान मुर्ग लेने की होड़ में आपाधापी का माहौल बन गया. वहीं मुर्गे बांटने को लेकर हाजी इस्लाम का कहना है कि कस्बे के लोगों ने उन्हें चेयरमैन पद पर चुना था, जिसके चलते आज वह अपने लोगों के बीच आए हैं और मुर्गे बांटकर लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. हाजी इस्लाम 2006 से 2012 तक कांधला में चेयरमैन रहे हैं और इस बार फिर चैयरमैन पद के लिए मैदान में उतर रहे हैं. ऐसे में मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए मुफ्त मुर्गे बांट रहे हैं. बता दें कि यूपी में 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका और 517 नगर पंचायत के लिए जनवरी से पहले चुनाव कराया जाना है.