उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानपुर-झांसी हाईवे (Kanpur-Jhansi Highway) पर जालौन टोल प्लाजा (Jalaun Toll Plaza) पर दो महिलाएं आपस में बुरी तरह भिड़ गई, इस दौरान दोनों में जमकर कहासुनी और मारपीट हुई. कार सवार महिला और टोल कर्मी महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल पकड़कर खूब मारपीट की. इस घटना को पास में खड़े किसी व्यक्ति ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है.
ये भी देखें: Viral Video: श्रद्धालुओं की भीड़ पर गिरा मंदिर का रथ, कार्तिक मास पर निकाल रहे थे जुलूस
घटना जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि एक महिला अपने पति के साथ कार में सवार होकर उरई से कानपुर की ओर जा रही थी और जब कार टोल पर पहुंची, तो दोनों बिना टोल दिए कार को निकालने का प्रयास करने लगे. इस पर कार सवार महिला और टोल कर्मी महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई. महिला कार से बाहर निकल आई और टोल बैरियर को हटाने लगी, जिसको देख टोल पर तैनात महिला कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो महिला ने उन्हें धक्का दे दिया. इसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई.
ये भी देखें: 'दारूबाज' बंदर से परेशान जनता, लोगों से छीनकर गटक जाता है बीयर
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सफेद कपड़े पहने टोल की महिला कर्मचारियों के साथ बहस कर रही है. वहीं टोल कर्मियों का आरोप है कि गाड़ी पर न तो फास्टैग कार्ड लगा था और न ही कार सवार टोल टैक्स दे रहे थे. खुद को किसी हिंदुवादी संगठन का कार्यकर्ता बता कर धमका रहे थे. घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.