उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में पुलिस हेड कांस्टेबल का रिश्वत (Bribe) लेते वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सामने वाले से बात करते हुए एक पुलिस का जवान वर्दी में रिश्वत ले रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले के एसपी ने सीओ को जांच सौंपी है. साथ ही हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी देखें: Delhi News: कार चलाना सीख रहे एक शख्स ने 3 मासूमों को कुचला, एक की हालत गंभीर
बता दें कि ये पूरा मामला फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के ऊगू चौकी से जुड़ा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि हेड कॉन्स्टेबल वर्दी में ग्रामीणों से बात कर रहा है. इसी दौरान सामने वाले ने हेड कॉन्स्टेबल को रुपये दिए. बताया जाता है कि ये रुपये गवाही के कागज की तस्दीक करने के बदले लिए गए हैं.
ये भी देखें: घने कोहरे का कहर, 7 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराई...कई घायल
इसके पहले भी कई बार पुलिस के रिश्वत लेने के वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसके चलते पुलिस विभाग को कई बार शर्मनाक माहौल का सामना करना पड़ा रहा है.