त्रिपुरा में एक महिला द्वारा बेटे की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक महिला ने अपने नौ साल के बेटे की गला घोंटकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो उसके दुर्व्यवहार से काफी परेशान हो चुकी थी. खबर है कि जब पुलिस सूचना पाकर महिला के घर पहुंची तो उसे बेटे के शव के पास बैठे हुए पाया. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी मां को गिरफ्तार किया है. ये मामला अगरतला के जॉयनगर का है और आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस को घर से हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी और बांस की छड़ी भी बरामद हुई.
महिला ने पुलिस को बताया, "पति लापता है और बेटी की शादी हो गई है...वो अपने बेटे को अके ले पालने के लिए मजबूर थी, बेटा जहां ठीक से पढ़ाई नहीं कर रहा था वहीं वो रुपये चुराता था और लगातार उसे परेशान करता था."
इसे भी पढ़ें- NEET Exam: NEET परीक्षा रद्द मामले पर NTA को 'सुप्रीम' नोटिस, SC का काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार