योगी सरकार 2.0 में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई काफी तेजी से हो रही है. यूपी के बड़े माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई के खिलाफ भी प्रयागराज (Prayagraj) में कड़ी कार्रवाई की गई है. उसने 150 बीघा जमीन पर अवैध तौर पर प्लॉटिंग की थी, जिसे प्रयागराज प्राधिकरण ने बुलडोजर से ढहा दिया है.
रविवार को पीडीए के अधिकारियों ने माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और उसके पार्टनर बीएसपी नेता अतुल द्विवेदी की करीब 150 बीघा से ज्यादा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया. उन पर आरोप है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण से लेआउट पास नहीं कराया गया था, जिसको लेकर पीडीए ने कई बार नोटिस दिया था. इसके बावजूद धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी और जमीन पर छोटी-छोटी बाउंड्री वाल भी खड़ी कर ली गई थी.
ये भी पढ़ें: Attack on Gorakhnath Temple: ADG ने कहा, मठ पर हमले के मिले सनसनीखेज दस्तावेज