UP NHM Recruitment 2022 : नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) के तहत बंपर भर्तियां होने वाली है. कॉन्ट्रैक्ट पर होने वाली करीब 17291 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है. ये भर्तियां फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स और एएनएम समेत अन्य टेक्नीशियन पदों के लिए मानदेय पर की जाएंगी. इसके लिए अभ्यर्थी 27 नवम्बर से 12 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: IFFI जूरी हेड ने The Kashmir Files को बताया 'vulgar propaganda', वायरल हुआ वीडियो
दरअसल भर्तियां यूपी में NHM की 12 योजनाओं के लिए होगी. इसमें डिस्ट्रिक हेल्थ सोसाइटी, नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन, कम्युनिटी प्रोसेस, मैटरनल हेल्थ, आरबीएसके, चाइल्ड हेल्थ, 15 फाइनेंस कमीशन, नेशनल प्रोग्राम, ब्लड बैंक, नॉन कम्युनिकेबल डीसीज और ट्रेनिंग योजना में भर्ती निकाली गई है.
इसे भी पढ़ें: Cyber attack at AIIMS Delhi: हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में मांगी ₹200 करोड़, दिल्ली पुलिस का इनकार
ये भर्तियां परीक्षा (Test) के आधार पर होगी. ये परीक्षा कुल 100 नम्बर की होगी. हालांकि अभ्यर्थी को कम्प्यूटर टेस्ट (Computer Test) पास करना जरूरी होगा. इन पदों के लिए 18 से 40 साल के ट्रेंड अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. खास बात ये है कि भर्ती के लिए आवेदकों को किसी भी प्रकार का शुल्क (Fee) नहीं जमा करना होगा. हर योजना के लिए अलग-अलग मानदेय तय किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों को 12 हजार से 30 हजार के बीच मानदेय दिए जाएंगे.