नीलगाय (Nilgai) वैसे तो शाकाहारी हैं लेकिन वो किस कदर हिंसक (violent) हो सकती है उसकी गवाही यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) से आई ये तस्वीरें दे रही हैं. यहां हिंसक हो चुकी एक नीलगाय ने खेत से लौट रहे एक किसान को पटक-पटक के मार (Nilgai killed farmer) डाला. वीडियो (viral video) में देखा जा सकता है कि नील गाय उस किसान पर तब तक हमला करती रहती है जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती. इस बीच आसपास से जुटे लोग शोर मचाते तो सुनाई दिए पर नीलगाय को भगाने के लिए कोई एक्शन लेते नहीं दिखे. हालांकि, कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने नीलगाय की ओर पत्थर फेंक उसे भगाने की कोशिश सफलता नहीं मिली.
किसान की मौत के बाद बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ ठाकुर ने डीएफओ से हिंसक नीलगाय को पकड़ने की मांग की है. जिसके बाद डीएफओ ने उसी दिन सुमेरपुर के वन क्षेत्राधिकारी को टीम गठित कर इस हिंसक जंगली जानवर को पकड़ने के निर्देश दिए थे.