Chandauli News: उत्तर प्रदेश पुलिस की खाकी वर्दी एक बार फिर कठघरे में है..ताजा मामला चंदौली का है...यहां पुलिस एक हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव (Gangster Kanhaiya Yadav) के घर पर दबिश देने गई थी...कन्हैया तो नहीं मिला लेकिन आरोप है कि पुलिसिया पूछताछ में उसकी बेटी निशा की मौत हो गई...आरोप ये भी है कि पुलिस ने इस पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की...बाद में बवाल बढ़ने पर प्रशासन ने सैयदराजा थाने के SHO को निलंबित कर दिया. साथ ही साथ पीड़ित परिवार की तहरीर पर SHO और आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
ये तो बात पुलिस की है...लेकिन अब ये भी जान लेते हैं कि पूरे मामले की एकमात्र चश्मदीद निशा की बहन गुंजा का क्या कहना है...गुंजा के मुताबिक जब पुलिस ने दबिश दी...दोनों बहनें घर में अकेली थीं. इस दौरान 10 पुलिसकर्मी जिसमें दो महिला कर्मी भी शामिल थे...उसकी बहन निशा को एक कमरे में ले गए और उसके साथ आधे घंटे तक मारपीट की..जिसके बाद वे चले गए और गुंजा जब कमरे में घुसी तो उसकी बहन पंखे से लटकी मिली.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अब इस मामले में चंदौली के SP अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हुई है...लेकिन निशा के गले में और बाएं जबड़े पर चोट के निशान मिले हैं...अब इस मामले की फॉरेंसिक जांच भी होगी. उधर इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सैयदराजा जमानिया नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया. पुलिस ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस के मोटरसाइकिल ने तोड़ दी. साथ ही पुलिस टीम पर हमला भी कर दिया.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, Covid-19 वैक्सीनेशन के लिए बाध्य नहीं कर सकती सरकार