Shaista Parveen Lookout Notice:यूपी पुलिस ने विदेश भागने की आशंका के बीच शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिक के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद शाइस्ता परवीन विदेश नहीं भाग सकेगी. बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस में शाइस्ता परवीन पर 50 हज़ार रुपए का ईनाम है. शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम पांच-पांच लाख रुपए के इनामी हैं. लुकआउट नोटिस की सूचना देश के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बंदरगाहों को भेजी गई है. आरोपी अब हवाई और जल मार्ग से विदेश नहीं जा सकेंगे.
वहीं उधर माफिया अतीक अहमद और अशरफ शूटआउट केस की जांच कर रही एजेंसियां एक महीने बाद भी किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी हैं. जिसके बाद न्यायिक आयोग की टीम मंगलवार को फिर प्रयागराज (Prayagraj) आने वाली है. बता दें कि हत्याकांड की जांच करने का जिम्मा जस्टिस डीबी भोसले की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग को सौंपा गया था. न्यायिक आयोग में चेयरमैन के अलावा चार सदस्यों को शामिल किया गया है.
यहां भी क्लिक करें: Punjab News: गुरुद्वारा कैंपस में शराब पी रही थी महिला...! धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में हत्या