सोशल मीडिया (social media) को लेकर यूपी की योगी सरकार (yogi government) ने पुलिसकर्मियों के लिए नई गाइडलाइंस (Guidelines for Policemen) जारी की है. जिसके मुताबिक कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान फेसबुक-इंस्टाग्राम (Facebook-Instagram) जैसे सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. यही नहीं ड्यूटी के बाद भी वर्दी में रील बनाने पर रोक रहेगी.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad News: गाजियाबाद कोर्ट में दिनदहाड़े घुसा तेंदुआ, मची भगदड़, कई लोगों को किया लहूलुहान
दरअसल योगी सरकार ने इस संबंध में लंबा-चौड़ा निर्देश जारी किया है. नई पॉलिसी के अनुसार थाना, पुलिसलाइन या कार्यालय के निरीक्षण और पुलिस ड्रिल या फायरिंग में भाग लेने का लाइव टेलीकास्ट या कार्यवाही से सम्बन्धित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने को भी बैन कर दिया गया है.