'यूपी में का बा' (UP Me Ka Ba) गाने वाली बिहार की नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) को अकबरपुर कोतवाली पुलिस (UP Police) ने मंगलवार रात उनके दिल्ली स्थित घर पर नोटिस (notice) थमाया है. हाल ही में कानपुर देहात के मड़ौली गांव में मां-बेटी के जिंदा जलने के बाद नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक और यूटूब चैनल से यूपी में का बा सीजन-2 समेत कई गाने पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा था. पुलिस के मुताबिक इन गानों को लेकर कई ट्वीट और मौखिक शिकायतें मिली थीं. इसमें कहा गया कि नेहा के गानों से समाज में भेदभाव और वैमनस्यता फैल रही है. नोटिस में 7 सवाल पूछे गये हैं जिसका नेहा को 3 दिनों के अंदर जवाब देना होगा. नेहा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़ा वीडियो शेयर भी किया है जिसमें वो पुलिसवालों से बातें करती सुनाई दे रही हैं. पुलिसवालों से नेहा ये पूछ रही हैं कि आपको कौन परेशान कर रहा है? इस पर पुलिसकर्मी कहते हैं कि आप कर रही हैं.
Javed Akhtar: जावेद अख्तर बोले- बायकॉट कल्चर से तंग आ चुके लोग, इसलिए हिट हुई शाहरुख की 'पठान'
नोटिस में पूछा गया है कि क्या इंटरनेट मीडिया के जिन प्लेटफार्म पर यह गाने पोस्ट किए गए उन्हें वह खुद चलाती हैं या कोई और. पुलिस ने उनसे पूछा है कि जिन गीतों को गाया है वह उन्होंने खुद लिखे हैं या किसी ने लिखकर दिया है. गीत लिखने और गाने का आधार क्या है. आपको बता दें कि नेहा ने विधानसभा चुनाव से पूर्व भी 'यूपी में का बा' गाना गया था.