उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) में एक दरोगा (Inspector) सरेआम गुंडई पर उतर आया. खाकी के रौब में इस दारोगा ने बीच सड़क पर न सिर्फ एक युवक को भद्दी-भद्दी गालियां दी, बल्कि महज 22 सेकेंड में 9 थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद जिले के एसपी (SP) ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: Assam news: असम में भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा, आपस में भिड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता
दरअसल ये पूरा मामला नौगांवा सादात कोतवाली इलाके का है. बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम रविवार देर रात गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान एक युवक, बाइक (Bike) से पुलिस की गाड़ी के आगे जा रहा था. युवक की बाइक में सायरन (Siren) बज रहा था. पुलिस ने उसे रोककर सायरन बजाने का कारण पूछा. साथ ही उससे सायरन की परमिशन और पद के बारे में भी पूछताछ की. युवक ने कहा कि उसके पास न तो कोई पद है और न ही वो कोई अधिकारी है. फिर क्या था, दारोगा कृपाल सिंह ने युवक को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए थप्पड़ों की बरसात कर दी. दारोगा ने सिर्फ 22 सेकेंड में 9 थप्पड़ मार दिए. इस दौरान वहां मौजूद किसी भी पुलिसकर्मी ने दारोगा को रोकने की कोशिश नहीं की.
इसे भी पढ़ें: UP NEWS: पिटाई की 'पाठशाला' में दलित छात्र की मौत, छात्र ने टेस्ट में की थी ये छोटी सी गलती
हालांकि दारोगा को वर्दी का रौब दिखाना भारी पड़ गया. वीडियो को देखने के बाद एसपी ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड (Suspend) कर दिया. साथ ही सीओ को पूरे मामले की जांच सौंप दी है.