2024 लोकसभा चुनाव ( 2024 Lok Sabha Elections) में अभी भले ही एक साल से ज्यादा का वक्त बाकी हो, लेकिन सियासी समीकरणों के बनने और बिगड़ने का खेल शुरू हो गया है. सोमवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन एसपी (SP) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला था, लेकिन पुलिस ने मार्च को रास्ते में ही रोक दिया. इसको लेकर मायावती (Mayawati) ने ट्वीट के जरिए जहां बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं एसपी को लेकर उन्होंने नरमी दिखाई. बीएसपी (BSP) सुप्रीमो के ट्वीट के बाद से ही यूपी में 'बिहार पार्ट 2' (Bihar Part 2) दोहराए जाने के कयास लगाए जाने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में हजरतगंज इलाके के अवैध फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर की मौत
दरअसल मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. मायावती ने लिखा कि विपक्षी पार्टियों को सरकार की जनविरोधी नीतियों, उसकी निरंकुशता और जुल्म-ज्यादती को लेकर धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देना, बीजेपी सरकार की नई तानाशाही प्रवृति हो गई है. विपक्ष को धरना-प्रदर्शन करने से रोकने से पहले बीजेपी सोचे कि विधानभवन के सामने बात-बात पर सड़क जाम करने का उनका क्रूर इतिहास है. मायावती के इस ट्वीट के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या एसपी-बीएसपी के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने लगी हैं. क्या यूपी में भी बिहार पार्ट-2 दोहराने की तैयारी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: कलयुगी बेटे की करतूत, पिता पर की थप्पड़ों की बरसात-देखिए
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में एसपी और बीएसपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव बाद दोनों दल अलग हो गए. उसके बाद से ये पहला मौका है, जब मायावती ने किसी मुद्दे पर एसपी का समर्थन किया है. तो वहीं योगी सरकार पर खुलकर हमला किया है. हालांकि इन अटकलों में कितना दम है, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.