यूपी में लगातार हो रही बारिश कहर बनकर उभरी है. राजधानी लखनऊ में 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. शहर के पॉश इलाके की सड़कों पर 2-3 फीट तक पानी भर गया है. मुख्य सड़कों पर पानी भरा रहने के कारण भीषण जाम भी है. लोग अपने घरों में कैद हैं.
लखनऊ में भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है. उन्होंने निर्देश दिए कि जलभराव की स्थिति में प्रभावी प्रबंध किए जाएं. नदियों के जलस्तर की निगरानी की जाए. फसलों के नुकसान का आंकलन भी किया जाए.
लखनऊ के अलावा, कानपुर में रविवार से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने सोमवार को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर समेत 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी 7 दिन तक ऐसी ही बरसात होगी. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बनने वाला नया साइक्लोन है.
यूपी के इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के 15 जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, इटावा, रायबरेली, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर और संत कबीर नगर में भारी बारिश की आशंका जताई है.
इसके अलावा 16 जिलों आगरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, बलिया, गाजीपुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.
बता दें कि इससे पहले रविवार को भी लखनऊ, मेरठ, अयोध्या, मुरादाबाद, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई शहरों में जोरदार बारिश हुई.