इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छोटी बच्ची 6 महीने के मासूम (6 month old baby) को नाले में फेंकती हुई (dump into a drainage) दिख रही है. मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर (Bijnor) का बताया जा रहा है, जहां अफशा नाम की महिला ने अपने 6 महीने के बच्चे को एक 9 साल की छोटी बच्ची (9-year-old girl) के हाथों नाले में फिंकवा दिया. बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों के चलते महिला ने ऐसा किया.
ये भी देखें : अमेरिका में प्लेन हाईजैक! पायलट ने विमान को शॉपिंग सेंटर पर क्रैश करने की दी धमकी
अपने प्रेमी से साथ भागना चाहती थी महिला
महिला का पति विदेश में नौकरी करता है. जबकि महिला का यहां किसी और शख्स के साथ अवैध संबंध था. महिला अपने प्रेमी के साथ भागना चाहती थी, लेकिन इस फैसले में उसका 6 महीने का मासूम रोड़ा बनता दिखा रहा था. इसलिए महिला ने मासूम को ही रास्तें से हटाने का फैसला किया.
9 साल की बच्ची से मासूम को फिंकवाया
महिला ने अपने पड़ोस में ही रह रही एक छोटी बच्ची को बहला-फुसला कर इस काम को अंजाम दिया और पुलिस को बच्चे के अपहरण होने को झूठी कहानी सुनाई. पुलिस ने सीसीटीवी पड़ताल (CCTV Footage) के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.