देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शहरों में किसकी सरकार होगी उसका इंतजार अब खत्म होने वाला है. दरअसल प्रशासन की ओर से निगम चुनावों (Corporation Elections) में आरक्षण के फॉर्मूले को जारी कर दिया गया है.
आठ सीटों को अनारक्षित रखा गया
17 में नगर निगमों (Municipal corporations) में मेयर पद के लिए आठ सीटों को अनारक्षित रखा गया है. इसके अलावा महिलाओं के लिए 3 सीट रिजर्व की गई है. यूपी में निकाय चुनाव में 17 नगर निगम के मेयर, 200 नगरपालिका (Municipality) के अध्यक्ष और 546 नगर पंचायतों (Nagar Panchayats) के अध्यक्ष चुने जानें हैं.
नए फॉर्मूले के मुताबिक बरेली, वाराणसी, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, कानपुर (Bareilly, Varanasi, Ghaziabad, Shahjahanpur, Firozabad, Kanpur) और गोरखपुर अनारक्षित जबकि अयोध्या, सहारनपुर और मुरादाबाद की सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
इसके अलावा आगरा अनुसूचित जाति महिला, झांसी अनुसूचित जाति, मथुरा, वृंदावन और अलीगढ़ अन्य पिछड़ा महिला वर्ग के लिए आरक्षित होंगी. मेरठ और प्रयागराज की सीटों पर अन्य पिछड़ा वर्ग के मेयर होंगे.