यूपी के प्रयागराज में एक स्कूल के इस्लामिक टोपी पहनने के फरमान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. हिंदूवादी संगठन इसके विरोध में खुलकर सामने आ गए और CM योगी को भी मामले की शिकायत की है. दरअसल प्रयागराज के झूंसी इलाके में स्थित न्याय नगर पब्लिक स्कूल प्रशासन ( Nyaya Nagar Public School & College, Jhunsi) ने ईद के मौके पर बच्चों को इस्लामिक टोपी पहनने का फरमान दिया था. अब चूंकि स्कूल की प्रिंसिपल मुस्लिम हैं लिहाजा ये मामला और भी सुर्खियों में आ गया. स्कूल को CBSE बोर्ड से मान्यता मिली हुई है.
हिंदूवादी संगठनों ने न सिर्फ स्कूल के सामने प्रदर्शन किया बल्कि मामले की शिकायत CM दफ्तर में भी कर दी. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उधर स्कूल की प्रिंसिपल डा. बुशरा मुस्तफा ने सफाई देते हुए पूरे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना है कि स्कूल में सभी धर्मों के त्यौहारों को सभी बच्चे मिल-जुलकर मनाते हैं. इसके पीछे मकसद बच्चों को दूसरे मज़हब के कल्चर से भी रूबरू कराना था. वे तो रोज स्कूल में गायत्री मंत्र का जाप भी करवाती हैं.
न्याय नगर पब्लिक स्कूल प्रशासन ने दो दिन पहले नर्सरी से लेकर बारहवीं क्लास तक के बब्चों को अलग -अलग प्रोजेक्ट वर्क दिए थे. जिसमें सभी बच्चों को कुर्ता-पायजामा और ईद की टोपी पहनकर हैप्पी ईद बोलते हुए अपना बीस सेकेंड का वीडियो बनाना था. इसके अलावा ये भी कहा गया था कि ये एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी है और छमाही की परीक्षा में इसके एक्स्ट्रा नंबर भी दिए जाएंगे. हालांकि विवाद बढ़ने पर प्रिसिंपल ने साफ किया कि ये सभी के लिए जरूरी नहीं है और इसके नंबर भी नहीं दिए जाएंगे.