Atique Ahmed News: अतीक अहमद के बेटे असद (Asad) का एनकाउंटर (encounter) किया गया है. UP STF ने झांसी में अतीके के बेटे का एनकाउटंर किया है. असद के साथ शूटर गुलाम (Ghulam) का भी एनकाउंटर हुआ है. प्रयागराज में हुए शूटआउट के बाद से असद फरार चल रहा था. एनकाउंटर में एडवांस हथियार भी मिले हैं. अतीक के बेटे असद पर 5 लाख रु का इनाम भी था.
बता दें बुधवार को अतीक अहमद को साबरमती जेल (sabarmati jail) से प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया, और गुरुवार को कोर्ट में पेशी के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया है.