UP Waqf Board: यूपी (UP) में मदरसों के सर्वे के बाद अब वक्फ बोर्ड (Waqf Board) की संपत्तियों की जांच होगी. योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt.) ने इसको लेकर बकायदा आदेश भी जारी कर दिया है. खबर है कि इस बाबत सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों को चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें एक महीने के भीतर यूपी वक्फ बोर्ड की संपत्तियों (UP Waqf Board Properties) की जांच करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: Maharashtra News: उस्मानाबाद में मटन के लिए बेटी की हत्या, कुत्ते को खिलाने से था नाराज
दरअसल बंजर और भीटा की जमीन को वक्फ में दर्ज किया जाता है. खबर के मुताबिक प्रदेश सरकार को कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं, जिसमे कहा जा रहा है कि वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे चल रहे हैं. ये जानकारी मिलने के बाद सरकार ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच कराने का फैसला किया है. फिलहाल सरकार के इस फैसले पर अभी तक वक्फ बोर्ड की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें: Iran Hijab Row: ईरान में हिजाब के खिलाफ संग्राम, क्यों सड़क पर उतरी हैं महिलाएं? देखें खास रिपोर्ट
माना जा रहा है कि मदरसों (Madrasa) के सर्वे (Survey) को लेकर जारी बवाल के बीच इस आदेश पर भी विवाद हो सकता है. बता दें कि योगी सरकार ने 31 अगस्त को यूपी के मदरसों का सर्वे करने का फैसला किया था. साथ ही सरकार ने 20 अक्टूबर तक सभी जिलों से मदरसों की सर्वे रिपोर्ट मांगी है.