UP Weather : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बदलते मानसून के बीच मौसम का मिजाज भी बदल रहा है. पूर्वांचल (Purwanchal) के कई हिस्सों में सोमवार रात से ही तेज बारिश हो रही है. इसका असर जन-जीवन पर भी पड़ा है.
जौनपुर में भारी बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं. कई इलाकों में पानी भर गया है. ऐसे में जिलाधिकारी ने 1 से 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.
इसके अलावा कानपुर और वाराणसी में रुक-रुक कर बारिश जारी है. वहीं, लखनऊ में भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विशेषज्ञों ने तीन दिनों तक प्रयागराज, वाराणसी समेत 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर में बारिश हुई.
इसे भी पढ़ें- India Weather Update 1 October: मानसून ने कहा टाटा बाय-बाय, इस बार औसत से कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया और देवरिया में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि दो अक्टूबर और तीन अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि चार और पांच अक्टूबर को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. बारिश का यह सिलसिला पांच अक्टूबर तक जारी रहेगा.