गुरुवार को भारत ने बालासोर में ओडिशा के तट से दूर ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एक नए संस्करण का सफल परीक्षण किया है. ब्रह्मोस एयरोस्रपेस ने DRDO की टीम के साथ मिलकर मिसाइल की लॉन्चिंग ओडिशा के बालासोर के पास तट के नजदीक चांदीपुर रेंज पर की गई. खबर है कि इस ब्रह्मोस मिसाइल में नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है.
DRDO ने अपने बयान में कहा कि 'यह परीक्षण ब्रह्मोस कार्यक्रम को आगे ले जाने में मील का पत्थर है. इसमें कहा गया कि परीक्षण के सभी लक्ष्यों को हासिल किया गया. साथ ही कहा गया कि यह मिसाइल एडवांस स्वदेशी तकनीक और बेहतर तकनीक से लैस है, जो इसके प्रदर्शन एवं क्षमता को और बेहतर बनाती है. DRDO ने बताया कि मिसाइल ने निर्धारित लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा. बताया गया कि मिसाइल में 290 किलोमीटर की क्षमता की तुलना में 350 से 400 किलोमीटर तक प्रहार करने की पूरी क्षमता है.
परीक्षण में भारत की तरफ से DRDO और रूस की तरफ से NPOM ने भाग लिया. ब्रह्मोस का निर्माण भारत और रूस ने मिलकर किया है. दोनों ही देश इसे अपडेट करने के अभियान पर भी मिलकर काम कर रहे हैं.