JDU के वरिष्ठ नेता रहे उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को अपना रास्ता अलग कर लिया है. समर्थकों के साथ दो दिनों की बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा की ओर से नई पार्टी बनाने का विधेयक पास किया गया. इसके साथ ही कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ है. उनको पार्टी के नाम, झंडा और कई जिम्मेदारियों के लिए अधिकृत किया गया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि जिन उद्देश्यों को लेकर वह JDU में आए थे वह पूरा नहीं हो पाया. कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि JDU में जो भी लोग घुटन महसूस कर रहे हैं उनका नई पार्टी में स्वागत है.