Bihar News: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राजनीति तेज हो गई है. राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज पटना में धरने पर बैठ गए. उपेंद्र कुशवाहा ने जातीय सर्वे में कथित विसंगतियों के खिलाफ राजभवन तक मार्च निकाला था. हालांकि बीच में ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. कुशवाहा के साथ कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सरकार द्वारा कराए गए जातिगत सर्वे के आंकड़ों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी के खिलाफ आज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी सड़कों पर आ गई.
इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी आंकड़ों में गड़बड़ी की बात कह चुके हैं. कुशवाहा का मार्च पटना के गांधी मैदान से राजभवन तक निकाला गया. इस मार्च का मुख्य उद्देश्य शक्ति प्रदर्शन करना था.
Delhi: बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली LG का एक्शन, पंजाब-हरियाणा के CM को पत्र लिखकर कही ये बात