रविवार को छत्रपति शिवाजी (Shivaji) की जयंती के मौके पर JNU यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बवाल हो गया. जेएनयू में लेफ्ट और राइट विंग के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
ये भी पढ़ें: Kerala: लिवर का हिस्सा दान कर नाबालिग बेटी ने बचाई पिता की जान, बन गईं देश की सबसे कम उम्र की अंगदाता
19 फरवरी को 'शिवाजी जयंती' पर यूनिवर्सिटी में ABVP की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसी दौरान हंगामा और झड़प हुई. ABVP का कहना है कि लेफ्ट के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज का अपमान किया. शिवाजी की फोटो बाहर फेंक दी. ABVP ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. वहीं लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने ABVP पर मारपीट का आरोप लगाया है. JNUSU का कहना है कि दर्शन सोलंकी के पिता के आह्वान पर JNUSU ने कैंडल मार्च निकाला था, जिसके तुरंत बाद एबीवीपी के छात्रों ने हमला किया और शांति मार्च भी पूरा नहीं होने दिया.