UPSC Topper Shruti Sharma: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीएससी (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली की श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने टॉप किया है. श्रुति ने एक इंटरव्यू में कहा," यूपीएससी का एग्जाम पास करने का भरोसा तो था लेकिन मेरिट लिस्ट में टॉप आने की उम्मीद उन्होंने भी नहीं की थी."
आईए जानते हैं अपने माता-पिता का नाम रौशन करने वाली श्रुति शर्मा ने कब और कहां से की पढ़ाई है.
श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी यानी RCA में यूपीएससी की तैयारी की. बता दें कि श्रुति शर्मा दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू से पासआउट हैं. उन्होंने डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और वो जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. .श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी की है. वह इतिहास की छात्रा हैं. श्रुति ने टॉप करने के बाद कहा, यूपीएससी में सफलता का सफर लंबा है, इसमें महनत और धैर्य की जरूरत है.
गौरतलब है कि श्रुति शर्मा के अलावा अंकिता अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 2 और चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने रैंक 3 हासिल किया है.
बता दें कि इस साल यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिलेक्ट किया गया है. इनमें जनरल कैटेगरी के 244 ,ईडब्ल्यूएस के 73, ओबीसी के 203, एससी के 105 और एसटी कैटेगरी के 60 के उम्मीदवार शामिल हैं.