UPSC CSE Marksheet 2023: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए मार्कशीट जारी कर दी है. सभी उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. लिस्ट के मुताबिक इस साल के टॉपर रहे आदित्य श्रीवास्तव ने कुल 54.27 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जहां तक बात मार्क्स की है तो मेंस परीक्षा में उन्हें 899 तो वहीं इंटरव्यू में 200 अंक मिले. इस तरह उनके कुल मार्क्स 1099 रहे. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले अनिमेष प्रधान को कुल 1067 अंक (मेंस में 892 और इंटरव्यू में 175 ) हासिल हुए. इस तरह पहले और दूसरे रैंक के बीच कुल 32 अंकों का फैसला रहा है.
इससे पहले यूपीएससी ने 18 अप्रैल को कटऑफ मार्क्स जारी किया था. यूपीएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जनरल कैटेगरी का कटऑफ 75.41, इडब्लूएस की 68.02, ओबीसी की 74.75, एससी की 59.25 और एसटी का 47.82 रहा है. इसी तरह मेन्स में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 741, EWS का 706, ओबीसी का 712, एससी का 694 और एसटी का 692 रहा है.
1. UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. वेबसाइट की होमपेज पर latest notices के लिंक पर क्लि क करें
3. UPSC CSE 2023 Final Result with Marks के लिंक पर जाएं.
4. अगले पेज पर मांगी मार्कशीट पीडीएफ फॉ र्मेट में खुलेगी.
5. कैंडिडेट्स मार्कशीट की प्रिंट लेकर रख सकते हैं.