UPSC Mains Result 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी UPSC ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, और इस बार टॉप के तीनों पायदान (TOP-3) पर लड़कियों ने कब्जा किया है. पहला रैंक हासिल कर श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) टॉपर बन गईं, तो दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल ने कब्जा किया और तीसरे पर गामिनी सिंगला ने अपना सिक्का जमाया.
UPSC सीएसई 2021 फाइनल रिजल्ट में कुल 685 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021भर्ती के जरिए, आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, ग्रुप A और ग्रुप B के 749 पदों को भरा जाएगा.