मंगलवार को UPSC ने सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. बरेली में तैनात DSP की बेटी स्मृति मिश्रा ने देश में चौथी रैंक हासिल की है. उन्होंने अपने पापा सीओ राजकुमार मिश्रा को खुद फोन कर कहा कि पापा मैं आईएएस बन गई. स्मृति मिश्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में B.Sc किया है. इसके बाद उन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की है.
स्मृति मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल वे दिल्ली में अपनी मां के साथ रहती हैं. स्मृति मिश्रा के भाई लोकेश मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं. बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है.