UPSC Topper Ishita Kishore: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस एग्जाम में इशिता किशोर (Ishita Kishore) ने टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया (Garima Lohia) और तीसरे पर उमा हरीती एन (Uma Hariti N) रहीं. यूपीएससी ने कहा है कि 933 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा पास किया है. UPSC का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स चयनित हुए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 कैंडिडेट्स इकॉनोमिक वीकर सेक्शन, 263 ओबीसी, 154 एससी और 72 कैंडिडेट्स एसटी कैटगरी से हैं. वहीं 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है. IAS चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं.
UPSC द्वारा सिविल सेवा परीक्षा सालाना तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिनमें अभ्यर्थियों को प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होता है. इस परीक्षा के जरिए IAS, भारतीय विदेश सेवा यानी IFS और भारतीय पुलिस सेवा यानी IPS समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों का चयन किया जाता है.