UPSC Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इन नतीजों में कई लोगों को सफलता मिली है. इन्हीं में से एक है उदय कृष्ण रेड्डी,उदय ने पुलिस विभाग एक सीनियर अधिकारी से अपमान झेलने के बाद पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी.
इस नौकरी को छोड़ने के बाद उदय कृष्ण रेड्डी ने सिविल सेवा परीक्षा पास करने की ठानी.उदय कृष्ण रेड्डी साल 2013 से 2018 के बीच आंध्र प्रदेश पुलिस में तैनात थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में उन्होंने आरोप लगाया था कि एक सर्किल इंस्पेक्टर ने उन्हें 60 पुलिसकर्मियों के सामने अपमानित किया था.
इसके तुरंत बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और UPSC क्रैक करने का दृढ़ संकल्प लिया था.उदय प्रकाश रेड्डी आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेड्डी के माता-पिता नहीं हैं, उनकी परवरिश दादी ने की.
कॉन्स्टेबल पद से इस्तीफा देने का बाद उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और चौथे प्रयास में सफलता हासिल की. उदय रेड्डी ने 780वीं रैंक हासिल की है. उनके पास इंडियन रेवेन्यू सर्विस में सेवा करने का मौका है.