UPSSSC JE Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए वेकैंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करते हैं वो 6 जून तक विभाग की ऑफिसियल ववेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में शामिल होने के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
जूनियर इंजीनियर सिविल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का स्कोर कार्ड होना जरुरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ सिविल अभियंत्रण में डिप्लोमा/ सिविल या ग्रामीण अभियंत्रण में डिप्लोमा आदि प्राप्त किया होना चाहिए. इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पद के अनुसार 18 से 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शुरूआती वेतन 9300/- रुपये से 34800/- रुपये प्रति माह दिया जाएगा. इसके साथ ही वे अन्य लाभों के साथ-साथ 4200/- रुपये के मासिक वेतन ग्रेड के भी हकदार होंगे.