UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर फ़ूड एनालिस्ट के 417 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. 15 अप्रैल 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई 2024 है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता पूरी करते हैं वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ माइक्रो साइंस/ डेरी केमिस्ट्री/ फूड टेक्नोलॉजी, फूड एवं न्यूट्रिशन/ वेटरिनरी साइंस में से किसी में भी पोस्ट ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास UPSSSC PET 2023 का स्कोरकार्ड होना आवश्यक है.
इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी.