फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब (Urination) करने के मामले में DGCA ने बड़ी कार्रवाई की है. पूरे मामले में DGCA ने एयर इंडिया (Air India) पर 30 लाख का जुर्माना ठोका है. साथ ही पायलट-इन-कमांड (Pilot-in-Command) के लाइसेंस (License) को 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. इतना ही नहीं DGCA ने आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया की ओर से 4 महीने तक बैन लगाए जाने के फैसले पर असहमति जताई है. इसके अलावा एयर इंडिया की निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर 3 भी लाख रुपये का फाइन लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें: Loan Fraud Case: Videocon के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को राहत, बॉम्बे HC से मिली जमानत
बता दें कि आरोपी शंकर मिश्रा ने 26 नवंबर 2022 को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था.