अमेरिका (Amrica) एक ओर जहां भारत (India) को अपना अच्छा दोस्त बता रहा है, तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को लेकर उसका प्रेम सामने आने लगा है. इसका ताजा उदाहरण पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास की ओर से किया गया एक ट्वीट है, जिसमें पीओके (PoK) को आजाद जम्मू कश्मीर (Azad Jammu Kashmir) बताया गया है. इस ट्वीट को लेकर अब तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि इस पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें: Bharat jodo yatra: पदयात्रा में शामिल हुईं सोनिया गांधी, लंबे वक्त बाद सार्वजनिक कार्यक्रम में आईं नजर
दरअसल पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम (US Ambassador in Pakistan Donald Blom) ने तीन अक्टूबर को पीओके का दौरा किया. अपनी इस दौरे के दौरान ब्लोन ने पीओके के मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) स्थित मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की याद में बने डाक बंगले पर भी गए. उनके इसी दौरे को लेकर यूएस एम्बेसी इस्लामाबाद (US Embassy Islamabad) ने एक ट्वीट किया है, जिसमें पीओके को आजाद कश्मीर बताया गया है. हालांकि इसको लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें: Flash Flood: बंगाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़, 8 लोगों की मौत, कई लापता
अमेरिकी राजदूत का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Pakistan Army Chief General Qamar Javed Bajwa) अमेरिकी दौरे पर हैं. ऐसे में अमेरिकी राजदूत के इस बयान से भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर सवाल उठने लगे हैं, ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत हमेशा से पीओके को भारत का अभिन्न अंग बताता रहा है.